Friday, February 5, 2021

A tweet shook the country's external ministry to respond on farmers' protest 

 

किसानों के विरोध पर प्रतिक्रिया देने के लिए एक ट्वीट ने देश के बाहरी मंत्रालय को हिला दिया

Image result for rihanna tweet farmers quora

एक ट्वीट ने देश की सरकार को हिला कर रख दिया देश की एक्सटर्नल मिनिस्ट्री को जवाब देने के लिए मजबूर कर दिया। सिर्फ एक ट्वीट ने हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को नींद से जगा दिया। जो‌ सेलिब्रिटीज चुप बैठे थे अचानक प्रोटेस्ट के मामले में उनकी आंखें खुल गई मैं बात कर रही हूं रिहाना द्वारा किए गए यह एक ट्वीट की जो उन्होंने 4 फरवरी 2021 को किया अपने ट्विटर अकाउंट से।


Image result for rihanna tweet on farmers hd images

रिहाना दुनिया भर में एक जानी-मानी सिंगर हैं जिनके 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है ट्विटर अकाउंट पे। इन्होंने बस यह एक ट्वीट किया था “why aren’t we talking about this”? #farmerprotest और (CNN)सीएनएन की न्यूज़ हेडलाइंस शेयर कि थी जिसमें हैडलाइन थी “India cuts interest around New Delhi as protesting farmers clash with police”. इनका एक ट्वीट लोगों में आग की तरह फैल गया कुछ सपोर्ट में बोले तो कुछ विरोध में इसके बाद कई मशहूर सेलिब्रिटी ने और एक्टिविस्ट ने ट्वीट किया इस प्रोटेस्ट के मुद्दे पर जैसे कि 'ग्रेटा थनबर्ग' जो कि एक एक्टिविस्ट हैं उन्होंने अपने ट्वीट में कहा “We stand in solidarity with the #farmerprotest in India”. 'कमला हैरिस' जो कि आज के दिन में यूएस की वाइस प्रेसिडेंट है इनकी भतीजी 'मीना हैरिस' ने ट्वीट किया “we all should be outraged by India’s internet shut down and paramilitary violence against farmer protestors”. इसके अलावा कई यूके के एमपी ने, पॉलीटिशियंस ने, कनाडा के पॉलीटिशियंस ने भी इस पर अपनी आवाज उठाई।

Why are they speaking about our affairs?

वे हमारे मामलों के बारे में क्यों बोल रहे हैं?

Are these celebrities aware about farm bills?   

क्या इन हस्तियों को कृषि  बिल के बारे में पता है?

 Image result for rihanna tweet

इन मशहूर सेलिब्रिटीज ने फ्रॉम बिल पड़ा है या नहीं यह तो नहीं मालूम पर इन मशहूर सेलिब्रिटी के ट्वीट को देखकर यानी मशहूर गायिका रिहाना के ट्वीट को पढ़कर यह लगता है कि उन्होंने अपने ट्वीट द्वारा ह्यूमन राइट्स और फार्मर प्रोटेस्ट राइट को लेकर बात की है उन्होंने ना ही फार्म बिल के विरोध में कुछ कहा है और ना ही पक्ष में उन्होंने सिर्फ एक आम आदमी के अधिकार और उसके राइट के बारे में बोला है।

What is current status of farmers’ protest?

 किसानों के विरोध की वर्तमान स्थिति क्या है?

Image result for rihanna tweet on farmers hd images

कई पिक्चर और वीडियोस के अनुसार उनमें दर्शाया गया है कि दिल्ली बॉर्डर पर कड़ी से कड़ी अरेंजमेंट की गई है सरकार द्वारा किसानों के लिए तमाम बैरिकेट्स लगाए गए हैं जैसे कि दूसरी तरफ कोई बड़ा टेरेरिस्ट गिरोह खड़ा हो या कोई वार होने को हो इतनी बड़ी प्रोटेक्शन की जरूरत पड़ गई सरकार को कि उन्होंने दिल्ली बॉर्डर के पास कॉंक्रीट की दीवारें बनवा दी हैं जमीन पर कीलें बिछवा दी हैं किसानों को रोकने के लिए नोकीली तारे लगाई गई हैं ६-७ बैरिकेट्स कि लयेर लगवाई गई और इतना ही नहीं हाईवे की खुदाई तक करा रखी है। और तो और फूड, वॉटर, इलेक्ट्रिसिटी सब की सप्लाई बंद करने की कोशिश की गई थी सरकार द्वारा कई जगह इंटरनेट भी बंद किया गया था कुछ समय के लिए ताकि किसान एक दूसरे से बात ना कर पाए एक दूसरे से कोऑर्डिनेट ना कर पाए प्रोटेस्ट करते वक्त कुछ जनरलिस्ट जो किसान का इंटरव्यू लेने के लिए जाना चाहते थे उन्हें जाने नहीं दिया गया पुलिस द्वारा रोक लिया गया यहां तक कि जनरलिस्ट 'अमनदीप पुनिया' पर फालतू के सेक्शन लगाकर उन पर केस कर दिया गया और उन्हें गीरीफ्तार भी कर लिया गया।
 
 Image result for delhi border barricading  
  Image result for delhi border barricading

इतना सब कुछ करने के बाद भी सरकार बोल रही है कि हम बात करके मसला सुलझाना चाहते हैं। आखिर यह बात करके मैटर सुलझाने का कौन सा तरीका है जहां हाईवे खुदवा दिए गए हैं, कॉंक्रीट की दीवारें उठवा दी गई हैं, रोड पर कीलें बिछवा दी गई हैं, बैरिकेट्स की लहर लगा दी गई है किसानों को रोकने के लिए। और जो उनके पक्ष में बोल रहे हैं उनके ट्विटर अकाउंट बैन करवा दिए जा रहे हैं फूड वॉटर इंटरनेट की सप्लाई रुकवा दी गई है जो पक्ष में बोलेगा उनकी पासपोर्ट वेरिफिकेशन बंद करवा दी जाएगी यह सब तरीके हैं सरकार के किसानों से बात करने के मैटर सॉल्व करने के।
पुलिस द्वारा यह स्टेटमेंट तक जारी हुआ है कि जो भी युवा इस प्रोटेस्ट का भागीदार बनेगा उसे गवर्नमेंट परीक्षाओं में बैठने का मौका नहीं मिलेगा। दूसरी तरफ इनका गोदी मीडिया जो 24 घंटे किसानों को बदनाम करने में लगे हैं सरकार की यह गंदी टेक्निक्स उन पर ही भारी पड़ रही है और भी ज्यादा संख्या में किसान प्रोटेस्ट में जुड़ते जा रहे हैं पहले यह पंजाब में ज्यादा फोकस था पर अब हरियाणा उत्तर प्रदेश राजस्थान में से भी बड़ी संख्या में किसान प्रोटेस्ट में आकर भाग ले रहे हैं।

Now it’s not about if you support Farm bills or not? 

अब यह इस बारे में नहीं है कि आप फार्म बिल का समर्थन करते हैं या नहीं?

अब बात ये नहीं है कि आप फार्म बिल के सपोर्ट में है या नहीं अब बात है बेसिक ह्यूमन राइट कि डेमोक्रेसी कि क्या देश के किसानों के साथ ऐसा व्यवहार उचित है तमाम नोकीली वायरस और बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें प्रोटेस्ट करने से रोका जा रहा है क्या अब आम जनता से प्रोटेस्ट करने का बेसिक राइट छीन लिया जाएगा ऐसे मुद्दे हमेशा चाइना या नॉर्थ कोरिया से सुनने में आते थे पर क्या अब इंडिया भी नॉर्थ कोरिया या चाइना जैसे बनने की कोशिश में है।
और बात रही कि बाहरी व्यक्ति हमारे देश के मुद्दों पर क्यों बोल रहा है तो आप स्वयं आकलन करने की कोशिश करें जब ब्राजील ने अमेजॉन फॉरेस्ट जलाने का प्रयास किया था तब हर देश उसके विरोध में आया था सामने और अपना पक्ष रखा था कि यह करना गलत है इसकी वजह से क्लाइमेट चेंज सभी देशों को प्रभावित करेगा यहां तक की खुद प्रधानमंत्री नारे लगाते हुए दिखाई दिए थे अब की बार ट्रंप सरकार क्या तब हम बाहरी व्यक्ति नहीं थे क्या तब हम विदेशी मुद्दों पर टि्वटर ट्रेंड नहीं चला रहे थे बड़े सारे अभिनेत्री पॉलीटिशियंस सबने विदेशी मुद्दों पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि #all colours are beautiful #the lungs of our planet earth have been burning for weeks #pray for Amazon क्या यह सब हम दूसरे देश के मुद्दों पर नहीं बोल रहे थे अगर अब कोई ह्यूमन राइट को लेकर पक्ष में बोल रहा है तो वह टेरेरिस्ट कैसे हो गया कितनी शर्म की बात है कि अपने ही देश के लोग जानी-मानी हस्तियां किसानों को टेररिस्ट बोल रही हैं वह भी खुलेआम बिना कुछ जाने बिना कुछ समझे उनको सपोर्ट करने की जगह उनके अधिकार के हित में बोलने की जगह उनके खिलाफ बोला जा रहा है।
 
 Image result for media reactions on rihanna tweet on farmers hd images

News headlines and celebrity reactions on farmer protest.

किसान विरोध पर समाचारों की सुर्खियाँ और सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रिया।
 
 Image result for republic bharat on khalistani farmer protest

"रिहाना ने भारतीय किसानों का समर्थन क्यों किया होगा, इस कहानी के पीछे की कहानी: अन्य भारतीय ट्विटर ने दावा किया कि रिहाना को भारत सरकार के खिलाफ पोस्ट करने के लिए भुगतान किया जा रहा था और उन्होंने रिहाना और कनाडाई कानूनविद् 'जगमीत सिंह' के बीच कथित संबंधों के बारे में अपने दावे का पता लगाया"। 
 

"The story behind the story on why Rihanna might have supported Indian farmers: other Indian twitterati asserted that Rihanna was being paid to post against the India government and they traced their assertion to alleged links between Rihanna and Canadian lawmaker Jagmeet Singh".
  • Rihanna tweet took TV news back to 70's no foreign criticism of India allowed. 
  •  Let us stay United virat kohli latest tweet after Rihanna's post. 
  • After Rihanna tweet celebrities Karan johar Akshay Kumar use #india against propaganda. 
  • Raw erupts over Bihar police circular warning government job aspirants against participation in protest. 
  • Anti National post on social media uttrakhand police won't verify passport. 
  • Kangana Ranaut retweet and calling Indian farmers as terrorist. 
  • Twitter blocks dozens of accounts on India's demand amid farm protests. Twitter helps government blocked accounts tweeting on farmer protest withholds "Kisan ekta" and other accounts.
  • Centre cities khalistan entry in farmer protest justify zee news. 
  • International celebs anti-india to its plot to defame by CNN' 
  • News Pakistan wades in to farmers protests. 
  • Why did the Congress leader Rihanna interfere in our internal affairs.
मेरा निवेदन है
 
मेरा उन लोगों से अनुरोध है जो अपने देश के किसानों को टेररिस्ट समझ रहे हैं वह ऐसा ना सोचे ना समझे क्योंकि किसान हमारे देश की रीड की हड्डी है और उनका यह अधिकार है कि वह अपने हक के लिए आवाज उठा सकते हैं। किसी भी मसले का हल बात करके किया जाता है ना कि उन्हें पहले ही आतंकवादी घोषित करके उनके लिए तमाम बैरिकेड बिछवा कर कंक्रीट की दीवार उठा कर उनसे बात नहीं की जा सकती। इस ब्लॉग में मैंने तथ्य और अपना परामर्श रखा है कि मैं इस पूरे मुद्दे को किस दृष्टि से देखती हूं अंत में मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी  कि मुद्दा विदेश का है या अपने देश का विरोध कोई भी कर सकता है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी यही कहते थे बुरा ना देखो बुरा ना सुनो बुरा ना बोलो। 
 
 Image result for jai jawan jai kisan

 

Delhi NCR: 25 Men gang-rape woman after Facebook friend lures her into forest in Delhi   O n Wednesday, a lady living in Delhi approached t...